Delhi Polls 2020: चुनाव से ठीक पहले अरविंद केजरीवाल का बड़ा बयान, कहा - अगर आतंकी मानते हो तो ही BJP को
नई दिल्ली:
दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीख के करीब आते ही राजधानी में विभिन्न राजनीतिक दलों की बीच बयानबाजी तीखी होती जा रही है. गुरुवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी के उस बयान पर पलटवार किया जिसके तहत उन्हें आतंकी बताया गया था. उन्होंने दिल्ली की जनता से अपील करते हुए कहा कि अगर आप मुझे अपना बेटा मानते हैं तो मुझे वोट दीजिएगा और अगर आतंकी मानते हैं तो BJP को वोट दीजिएगा. उत्तर पूर्वी दिल्ली की बाबरपुर विधानसभा सीट पर अपने उम्मीदवार और दिल्ली सरकार के श्रम मंत्री गोपाल राय के लिए जनसभा के दौरान अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अगर आप लोग मुझे अपना बेटा मानते हो तो झाड़ू पर बटन दबा देना और अगर आतंकवादी मानते हो तो 8 फरवरी को चुनाव के दिन कमल का बटन दबा देना. उन्होंने कहा कि आज बीजेपी वाले मुझे आतंकी कहते हैं. मैं उनकी इस बात बहुत दुखी हूं.