Delhi Polls: दिल्ली विधानसभा चुनाव में BJP को मिला अकाली दल का समर्थन

 


Delhi Polls: दिल्ली विधानसभा चुनाव में BJP को मिला अकाली दल का समर्थन




खास बातें






  1. अकाली दल ने बीजेपी को समर्थन देना फैसला किया है

  2. सीएए को लेकर दोनों दलों में था मतभेद

  3. अकाली दल ने दिल्ली चुनाव न लड़ने का किया था फैसला




 


नई दिल्ली: 


दिल्ली विधानसभा चुनाव में एनडीए के साथी बीजेपी और शिरोमणि अकाली दल एक दूसरे के साथ नजर आएंगे. अकाली दल ने बीजेपी को समर्थन देने का फैसला किया है. इस संबंध में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और अकाली दल प्रमुख सुखबीर सिंह बादल जल्द साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. बता दें कि इससे पहले दोनों पार्टियों के बीच दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर गठबंधन नहीं हो सका था. 


इससे पहले भाजपा के दिल्ली विधानसभा चुनाव अकेले अपने बलबूते पर लड़ने के फैसले के बाद शिरोमणि अकाली दल (SAD) के प्रमुख सुखबीर सिंह बादल ने कहा था कि पंजाब में शिरोमणि अकाली दल का बीजेपी के साथ गठबंधन बना हुआ है. SAD ने ऐलान किया था कि वह आगामी दिल्ली चुनाव नहीं लड़ेगा. गौरतलब है कि SAD ने कहा था कि नागरिकता संशोधन कानून (CAA) पर सहयोगी भाजपा द्वारा उसका रुख बदलने के लिए कहे जाने की वजह से वह दिल्ली विधानसभा चुनाव में नहीं उतरेगी.