दिल्ली विधानसभा चुनाव : आम आदमी पार्टी की नेत्री आतिशी ने कालकाजी से भरा नामांकन
खास बातें
- आतिशी ने गिरी नगर गुरुद्वारा में माथा टेका और मंदिर में जाकर पूजा की
- रैली में आतिशी के साथ उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी शामिल हुए
- सिसोदिया ने कहा- दिल्ली में दिल्ली सरकार के मुद्दों पर चुनाव हो रहा
नई दिल्ली:
आम आदमी पार्टी (AAP) नेता और दक्षिण दिल्ली की कालकाजी विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार आतिशी मार्लेना ने शुक्रवार को अपना नामांकन दाखिल कर दिया. आतिशी (Atishi) ने सुबह सबसे पहले गिरी नगर गुरुद्वारा में माथा टेका और उसके बाद पास ही के एक मंदिर में जाकर पूजा करके अपनी नामांकन रैली की शुरुआत की. इस रैली में आतिशी के साथ दिल्ली के उप मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) और बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता एवं समर्थक शामिल हुए.
इस रैली के दौरान एनडीटीवी इंडिया ने आतिशी (Atishi) से पूछा कि क्या कालका जी के संगठन के लोगों ने आपको यहां पर स्वीकार कर लिया है, क्योंकि आमतौर पर ऐसा होता है कि जब कोई नया उम्मीदवार लाया जाता है तो उसको आसानी से स्वीकार नहीं किया जाता. इस पर आतिशी ने कहा ''आप जनता के उत्साह को देख लीजिए और कार्यकर्ताओं के उत्साह को देख लीजिए. आज दिल्ली के दिल से बस एक आवाज निकल रही है कि इस बार फिर अरविंद केजरीवाल को दिल्ली का मुख्यमंत्री बनाना है.''